Type Here to Get Search Results !

NEET 2023 रिजल्ट डाउनलोड | NEET 2023 result download link

Neet 2023 Complete details with Result download link

NEET 2023 का का एग्जाम 7 मई 2023 को लिया गया था जिसमे लाखों परीक्षार्थियों ने भाग लिया था और अब उसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैँ । इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले हैँ की NEET 2023 result आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से कैसे देख सकते हैँ , इसके लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर होने या साइबर कैफे जाने की कोई जरूरत नही है ।


Related Post : 

Team Agri Master : हम कौन हैं और हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य

ब्लॉग पर उपलब्ध कोर्स और उनकी जानकारी

CG PPHT 2021 : आवेदन की तारीख बढ़ी

PPHT 2021 : आबंटित संस्था में प्रवेश कैसे लेना है


NEET 2023 Admit card : 

आप बिना प्रवेश पत्र के NEET 2021 की परीक्षा में नही बैठ सकते , इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप एग्जाम सेंटर में जाने से पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट करा लें , इसके लिए आपको NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ इस तरह से NEET के पेज पर पहुचना है :

1. सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र खोल लीजिये ।

2. इसपर Google ओपन कीजिये ।

3. गूगल पर आपको लिखना है : NTA

4. सर्च करने पर जो पहली वेबसाइट आती है , उसपर क्लिक करना है ।

5. वहां आपको NEET 2023 का ऑप्शन मिलेगा

6. इसपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Download Admit Card का ऑप्शन दिखेगा ।

7. इसपर क्लिक करने से आपको अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा ।

8. प्रविष्टि पूरी हो जाने पर Submit पर क्लिक करना है।


Documents क्या-क्या लेकर जाना है : 

एडमिट कार्ड के साथ आपको कुछ और दस्तावेज लेकर जाने होते है ताकि , इसके लिए NTA द्वारा कुछ डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी गयी है जिसमे से किसी एक के द्वारा आप परीक्षा केंद्र में अपना सत्यापन करवा सकें :


Neet 2023 Result

NTA के द्वारा Neet 2023 मे एडमिशन के लिए एग्जाम लिया जा चुका है और अब सभी अभ्यर्थी इसके परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैँ ।

ऐसे चेक करेें अपना रिजल्ट

1. सबसे पहले आपको NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया हुआ है ।
2. यहाँ जाने के बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करके 'Results' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । 3. इसके बाद आपके सामने एक दुसरा पेज ओपन होगा जहां पर आपसे रोल नंबर और जन्म तिथि पूछा जायेगा।
4. मांगी गयी जानकारी भरने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैँ और उसे pdf के रूप मे डाउनलोड कर सकते हैँ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.