CG PRE MCA 2021 : Result जारी
CG Vyapam द्वारा MCA Courses में एडमिशन के लिए CG PRE MCA 2021 के प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था ।
CG PRE MCA 2021 का रिजल्ट व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जिसे आप अपने मोबाइल से भी देख सकते है या फिर अपने आस-पास किस ऑनलाइन सेंटर से रिजल्ट निकलवा सकते है।
अपने मोबाइल से CG PRE MCA का रिजल्ट कैसे देखें
अपने फोन से रिजल्ट देखने के लिए आपको कुछ Steps follow करने है जो कि इस प्रकार हैं :
1. सबसे पहले गूगल ओपन करना है ।
2. यहां आपको सर्च करना है : Cgvyapam
3. सर्च होने के बाद जो पहली वेबसाइट आती है उसपर टच करना है ।
4. इससे आप व्यापम की वेबसाइट पर पहुच जाते है ।
5. आपको थोड़ा सा नीचे देखने पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि : Notice / Admit Card / Press Release etc
6. इनमे से आपको 'Result' पर टच करना है ।
7. अब एक नया पेज खुलेगा ।
8. यहां आपको फिर से बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे , जिसमे पहले नंबर पर CG PRE MCA 2021 दिखेगा ।
9. यहां आपको Results पर टच करना है , इससे नया पेज खुलता है ।
10. अब आपको रोल नम्बर डालने के लिए कहा जायेगा , अपना रोल नम्बर दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ