CG PPHT 2023 :
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ”छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. जो ‘प्री. फार्मेसी टेस्ट’ के नाम से जाना जाता है, का आयोजन करता है I अभ्यर्थियों को ‘प्री. फार्मेसी टेस्ट’ के बारे में आधकारिक अधिसूचना के माध्यम से सूचित किया जात है जो ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट की जाती है। यह एक प्रवेश परीक्षा होती है जिसे उत्तीरण करने के बाद अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं I
इस लेख में अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी.2023 के आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
क्रमांक | परीक्षा कार्यक्रम | दिनांक |
1. | ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता | May 2023 |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | |
3. | प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि | May 2023 |
4. | प्रवेश परीक्षा की तिथि | May 2023 |
5. | परिणाम घोषणा की तिथि | May 2023 |
6. | काउंसिलिंग की तिथि | June 2023 |
छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. 2023 आवेदन हेतु पात्रता मानदंड
- यह कि अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो,
- अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो,
- आवेदक ने किसी भी राज्य अथवा केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड के मानक कॉलेज से बारहवींकी परीक्षा जीव विज्ञान/जैव-रसायन/रसायन-शास्त्र में से किसी भी एक विषय के साथ उत्तीर्ण की हो I
- अभ्यर्थी के लिए यह आवश्यक है कि उसने बारहवीं की परीक्षा में कम से कम 45% अंक अर्जित किये हों I
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अंकों में 5% की छूट प्रदान की जाएगी I
- यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आवेदन करने के समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु कम से कम 17 वर्ष होना अनिवार्य है I
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार संवैधानिक आधार पर उच्च आयु सीमा में छूट प्रदान करेगी I
छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. 2023 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश
- आवेदन पत्र “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट जो cgvyapam.choice.gov.in है,पर उपलब्ध होगा I
- आवेदकों को आवेदन पत्र में अपने बारे में और अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में सटीक एवं सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी I
- इसके उपरान्त आवेदकों को आवेदन शुल्क भी अदाकरना होगा जो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रु. 350 होगा I
- अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 350 एवं अनुसूचित जातिएवंजनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 200 होगा I
- आवेदनकर्ता आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग) एवं ऑफलाइन (बैंक ई-चालान) के माध्यम से कर सकते हैं |
- आवेदनकर्ता के लिए यह आवश्यक है कि आवेदन पत्र सबमिट करने के उपरान्त आवेदन पत्र की एक प्रति वे अपने पास सुरक्षित रख लें I
छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. 2023 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
- छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. 2023 परीक्षा का प्रारूप बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा I
- प्रश्न-पत्र की समयावधि तीन घंटों की होगी I
- प्रश्न-पत्र कुल150 अंकों का होगा I
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा I
- हर एक गलत जवाब के लिए ¼ अंक पेनल्टी के तौर पर काट लिए जायेंगे I
- प्रवेशप्रारूप के अगले चरण तक पहुँचने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करें I
क्रमांक | विषय | कुल अंक |
1. | भौतिक विज्ञान | 30 |
2. | रसायन विज्ञान | 30 |
3. | वनस्पति विज्ञान | 30 |
4. | प्राणी विज्ञान | 30 |
5. | गणित | 30 |
कुल अंक | 150 |
छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. 2023 प्रवेश-पत्र
- आवेदन-पत्र जमा करने के बाद “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र जारी करेगा I
- जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा मंडल प्रवेश-पत्र जारी होगा केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश-परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य माने जायेंगे I
- प्रवेश-पत्र में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र, परीक्षा-काल एवं परीक्षा की तिथि आदि के बारे में समस्त जानकारी दी जाएगी I
- प्रवेश-पत्र “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड किये जा सकेंगे I
छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. 2023 परीक्षा-परिणाम
- “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. 2023 परीक्षा-परिणाम की घोषणा ऑफिसियल वेबसाइट पर करेगा I
- अपने रोल नंबर के माध्यम से परीक्षार्थी वेबसाइट से परीक्षा का स्कोर-कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I
- परीक्षा-परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को राज्य के फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा I
छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी. 2023 काउंसलिंग
- “छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल” काउंसलिंग के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश-परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर कॉलेज प्रदान करेगा I
- छत्तीसगढ़ पी.पी.एच.टी.काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने समस्त डाक्यूमेंट्स एवं प्रमाण-पत्र काउंसलिंग बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने पड़ेंगे I
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ