Type Here to Get Search Results !

CG PPHT : दूसरे चरण के लिए DVC की अंतिम तिथि

Top Post Ad

PPHT Second Counselling

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस में यह बताया गया था कि छत्तीसगढ़ प्री फार्मेसी टेस्ट 2021 के लिए द्वितीय चरण की काउन्सलिंग कराई जाएगी । 

इस सम्बंध में पिछले ब्लॉग में जानकारी भी दी गयी थी , अगर आपने डेटशीट नही देखी है तो नीचे दिए हुए लिंक से देख सकते है :

CG PPHT2021 : Official notice for Second Counselling

Registration किसे करना है 

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालो में से पहला था कि अगर हमने पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराया था तो क्या इस बार भी कराना पड़ेगा , इसमे तीन स्थितियाँ हो सकती हैं :

1. जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज परीक्षण (DVC) दोनों ही करा लिया था और वो अपने अलोटेड कॉलेज से संतुष्ट है उन्हें कुछ करने की जरूरत नही है ।
2. जिन लोगो को कॉलेज अलॉट हुआ था लेकिन वो अपने अलोटेड कॉलेज से सन्तुष्ट नही है , उन्हें अपने कॉलेज लिस्ट में परिवर्तन करके फिर से DVC करना होगा और इसके साथ शुल्क भी देना होगा ।
3. जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था लेकिन दस्तावेज परीक्षण नही करा पाये थे , उन्हें फिर से DVC करना है ।
Center List
आपको पहले चरण के लिए जिन पोलीटेक्निक कॉलेज की लिस्ट दी गयी थी उन्ही में आपका दूसरे चरण का भी कॉउंसलिंग होना है , इसके लिए हर जिले में अलग अलग कॉलेज को सेंटर बनाया गया है जिसकी जानकारी छत्तीसगढ़ व्यसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर मिल जाएगी ।

रजिस्ट्रेशन का शुल्क

जिस तरह आपने पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करने के लिए शुल्क दिया था उसी तरह दूसरे में भी कुछ स्टूडेंट्स को शुल्क देना है , इसमे दो स्थितियां हैं :
1. आप अपने पिछ्ले कॉलेज सलेक्शन की लिस्ट से संतुष्ट है तो आपको शुल्क नही देना है ।
2. अगर आप अपने कॉलेज सिलेक्शन की लिस्ट को बदलना चाहते है तो आपको निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा ।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Slider Ads 03