Type Here to Get Search Results !

(n) CG PPHT counselling : आबंटित कॉलेज में एडमिशन कैसे लेना है , क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ?

CG PPHT 2021 Counselling : Alloted College में एडमिशन कैसे लेना है ?

CG PPHT 2021 की काउंसिलिंग के लिए व्यापम द्वारा जारी नोटिस में इस तरह का डेट दिया गया था :

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 07-12 अक्टूबर 2021

2. दस्तावेज परीक्षण : 07-12 अक्टूबर 2021

3. सीट आबंटन : 14 अक्टूबर 2021

4. प्रवेश लेने का कार्य : 16-20 अक्टूबर 2021

इनमे से शुरू के 3 चरण पूरे हो चुके है और आपने अब तक अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड भी कर लिया होगा , अब इसके आगे क्या करना है ये मैं आपको बताने वाला हूँ ।


आबंटित संस्था में प्रवेश लेने का कार्य :

आपने जो अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड किया है , उसमे अगर आप नीचे देखें तो आबंटित संस्था का नाम देख पाएंगे , आपको उसके नीचे उनका फोन नंबर भी दिखाई देगा । आपको जो भी कॉलेज अलॉट किया गया है , उसमे आपको स्वयं जाकर प्रवेश लेना होगा , उसके लिए आपको कुछ दस्तावेज भी लगेंगे जिसकी लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगी । 16 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक आप अपनी आबंटित संस्था में जाकर प्रवेश ले सकते है ।


Related Post : 

Team Agri Master : हम कौन हैं और हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य

ब्लॉग पर उपलब्ध कोर्स और उनकी जानकारी

CG PPHT 2021 : आवेदन की तारीख बढ़ी


जरूरी दस्तावेजो की सूची (Important Documents) :

1. Transfer Certificate (स्थानांतरण प्रमाण पत्र)

2. Migration Certificate (प्रवास प्रमाण पत्र)

3. Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र)

4. Gape Certificate (गेप प्रमाण पत्र)

5. Provisional Allotment letter (प्रोविजनल आबंटन पत्र)

6. 10th Class Marksheet (10वी की अंकसूची)

7. 12th class marksheet (12वी की अंकसूची)

8. Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र)

9. Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)

10. Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) (केवल आरक्षित वर्ग के लिए आवश्यक)

11. FF / BPL Certificate (सैनिक / BPL प्रमाण पत्र)


ये सभी दस्तावेज लेकर आपको अपने आबंटित कॉलेज में जाना है और प्रवेश ले लेना है , इसके लिए आपको सिर्फ 04 दिनों का समय दिया गया है यानि कि 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक आपके पास समय है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.