Type Here to Get Search Results !

CG PAT 2022 Admit card download | छत्तीसगढ़ पीएटी के एडमिट कार्ड जारी

CG PAT 2022 Admit card download | छत्तीसगढ़ पीएटी के एडमिट कार्ड जारी | How to download CG PAT/CG PVPT 2022 Admit card


छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 05 जून 2022 को पी ए टी का एग्जाम लिया जाना है जिसके जिसके लिए रजिस्ट्रेशन बन्द हो चुके है और अब इसका एडमिट कार्ड का डेट भी आ गया है । छत्तीसगढ़ पी ए टी परीक्षा 05 जून 2022 को सुबह 09.00 से 12.15 तक लिया जाना है , बीएससी एग्रीकल्चर और फॉरेस्ट्री दोनों ही परीक्षाओ के लिए आपको यह एग्जाम दिलाना होता है ।

CG PAT और CG PVPT दोनों ही परीक्षाओ के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट Vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है जिसे आप अपने लॉगिन आईडी से डाऊनलोड कर सकते है ।

How to Download CG PAT/PVPT 2022 Admit Card

अगर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप 27/05/2022 से इसे अपने मोबाइल से खुद ही कर सकते है , इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे :

  1. एडमिट कार्ड का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा (व्यापम ऑफिसियल वेबसाइट) या फिर आप खुद ही अपने ब्राउज़र में www.vyapam.cgstate.gov.in लिखकर उसपर लॉगिन कर सकते हैं ।

  2. वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको Admit Cards वाले टैब पर टच करना है , जिससे नया पेज खुल जायेगा जहां आपको अपना आईडी डालना है
  3. एडमिट कार्ड के पेज के ओपन हो जाने पर :

    • Registration ID No. डालिये

    • अपना जन्मदिन डालना है । ध्यान रखे कि अगर आपका जन्मदिन 28/05/2022 है तो आप इसे 28052022 लिखेंगे यानी कि बीच मे कोई भी चिन्ह नही डालना है ।
    • नीचे आपको एक और बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको वही कोड डालना है जो कि ऊपर इमेज में लिखा होगा , यह एक प्रकार का वेरिफिकेशन प्रोसेस है जिससे पता चल सके कि लॉगिन करने का प्रयास किसी रोबोट द्वारा नही किया जा रहा है ।

    Things to Remember :

    1. परीक्षार्थी को परीक्षा से 1 घण्टे पहले सेंटर पर पहुंचना है जिससे कि आप अपना वेरिफिकेशन सही समय पर करवा सकें ।
    2. अपना मूल आईडी अपने साथ रखे जिससे वेरिफिकेशन में आसानी हो ।
    3. जो एडमिट कार्ड आपने डाऊनलोड किया है उसे प्रिंट करवा के अपने साथ रखें ।
    4. परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किस को अंदर जाने की अनुमति नही दी जाएगी ।

    ID card for CG PAT / मूल आईडी प्रूफ :

    आपको इनमे से कोई एक मूल आईडी अपने साथ लेकर जाना चाहिये
    1. मतदाता पहचान पत्र
    2. ड्रायविंग लायसेंस
    3. पेन कार्ड
    4. आधार कार्ड
    5. पासपोर्ट
    6. कोविड गाइडलाइन के अनुसार फेस मास्क
    आपको अपने साथ अपना फेस मास्क और सैनिटाइजर की छोटी बोतल रखने की सुविधा दी गयी है , अगर चाहें तो सैनिटाइजर की 250 ml की छोटी बोतल रख सकते है किन्तु बॉटल पारदर्शी होनी चाहिए । इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी कोविड नियमो का भी आपको एग्जाम हाल में ध्यान रखना है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.