Type Here to Get Search Results !

Career after 12th in Chhattisgarh | CG PAT | CG PPHT | CGVYAPAM

Career after class 12 in Chhattisgarh



In this article :

इस ब्लॉग मे आपको बताने वाले हैँ की अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैँ और आपने अपना 12 वी पास कर लिया है तो उसके बाद आपके लिए छत्तीसगढ़ मे करियर के क्या क्या विकल्प हैँ ।

CG VYAPAM :

सीजी व्यापम यानी की छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल एक संस्था है जो कॉलेज मे एडमिशन् के लिए एग्जाम लेती है । यह छत्तीसगढ़ सरकार के साथ अनुबंधित होता है और अधिकतर एग्जाम यही लेती है।

Exam names:

सिजी व्यापम बहुत सारे एग्जाम लेता है लेकिन उनमे से कुछ प्रमुख हैँ :

CG PAT :

इसका मतलब है प्री एग्रीकल्चर टेस्ट , इस एग्जाम के द्वारा आप कृषि से जुड़े कोर्स जैसे की Bsc Agriculture और Horticulture मे एडमिशन ले सकते हैँ ।
CG PAT का एक्साम दिलाने के बाद आपके पास प्राइवेट और गोवेर्मेंट कॉलेज मे एडमिशन मिलता है ।

कॉलेज की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे

CG PPHT :

इसका मतलब है छत्तीसगढ़ प्री फार्मसी टेस्ट , इस एग्जाम के बाद आपको बी फार्मेसी और डी फार्मेसी मे प्रवेश मिलता है जिसके बाद आप जॉब भी कर सकते हैँ और मेडिकल का लाइसेंस भी ले सकते हैँ ।

CG BSCN :

इसका मतलब है CG BSC NURSING , इस एग्जाम के बाद आपको Bsc nursing मे प्रवेश मिलता है । कोर्स कर लेने के बाद आपको गोवेर्मेंट जॉब के काफी विकल्प मिलते हैँ जैसे की स्टाफ नर्स ।

CG PRE D.EL.ED :

D.el.ed का मतलब डिप्लोमा इन एलीमेेंटरी एजुकेशन होता है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.