Type Here to Get Search Results !

CG PPHT : एडमिशन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

CG PPHT 2021 Admission alert :

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर द्वारा परीक्षा लेने के बाद CGDTE द्वारा काउंसलिंग का नोटिस जारी किया गया था , जिसके अनुसार आपको कॉलेज का अलोटमेन्ट किया गया है ।


Process after allotment :

आपको रजिस्ट्रेशन के समय कॉलेज चुनने का ऑप्शन दिया गया था जहां आप अधिकतम 10 कॉलेज का चुनाव कर सकते थे , उन कॉलेज में से जिसमे आपके रैंक के अनुसार सीट आयी वो आपको आबंटित किया गया है , अब आपको अलोटेड कॉलेज में जाकर एडमिशन लेने का कार्य करना है । आपको कौन सा कॉलेज अलॉट हुआ यह आप अपने अलॉटमेंट लेटर में देख सकते है ।

Process of Admission :

अलॉटमेंट हो जाने के बाद अपने अपना आवंटन पत्र (Allotment letter) डाउनलोड किया होगा जिसमें आपके नाम , पते और बाकी जानकारियों के नीचे आवंटित संस्था का नाम दिख रहा होगा , साथ ही उसके एक प्रतिनिधि का मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है , आपको जरूरी दस्तावेज लेकर उस कॉलेज में जाना है और प्रवेश लेने है ।


Admission के लिए क्या क्या लगेगा :

जो Allotment letter आपने इंटरनेट से डाउनलोड किया है , उसकी प्रति के साथ आपको कुछ और दस्तावेज भी ले जाने है जिससे कि आप आने एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकें । ये दस्तावेज कौन-कौन से है इसकी पूरी सूची आपके Allotment letter में दी गयी है ।


एडमिशन नही लेने पर क्या होगा :

अगर आप 16 से 20 अक्टूबर 2021 तक अपने आबंटित संस्था में प्रवेश नही लेते है तो आपकी सीट निरस्त कर दी जाएगी और उसे रिक्त घोषित करके अगले चरण की काउन्सलिंग के लिए मुक्त कर दिया जाएगा । आप चाहें तो दूसरे चरण की काउंसलिंग में भी आवेदन कर सकते है ।

दूसरे चरण की काउन्सलिंग होगी या नही :

अगर सीट की गिनती आधार पर बात करें तो कुल 6,247 सीट है फार्मेसी के लिए (इसमे डिग्री और डिप्लोमा दोनों शामिल हैं) , इन 6247 सीट में से 5000 के लिए काउन्सलिंग हेतु आवेदन आये थे और अब तक 728 सीट पर अलॉटमेंट नही हुआ है , इसका यह मतलब है कि अगर कॉलेज को इन सीटों पर एडमिशन कराना है तो द्वितीय चरण की काउन्सलिंग के द्वारा ही वे इन सीटों को भरेंगे , इसलिए हम कह सकते है कि Second round की counselling होगी ।


क्या इसके लिए फिर से DVC कराना होगा :

इसमे दो परिस्थिति है जिनके आधार पर आपके सवाल का जवाब मिलेगा :
1. अगर आपने पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराया है : इस स्थिति में आपको दूसरे चरण में ज्यादा मेहनत नही लगेगी , सिर्फ आपको अपनी कॉलेज की चॉइस बदलनी पड़ सकती है। आपको चरण के अंत मे स्वतः ही कॉलेज अलॉट हो जाएगा ।
2. अगर आपने पहले चरण में रजिस्ट्रेशन नही कराया है : इस स्थिति में आपको नोटिस आने के बाद CGDTE की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको DVC भी कराना होगा , इसके बाद कॉलेज का अलॉटमेंट किया जाएगा उसमे आपको पता चलेगा की कौन सा कॉलेज मिला ।

Important links : 

CG PPHT 2021 College list : 

छत्तीसगढ़ में कुल कितने फार्मेसी कॉलेज है इसकी लिस्ट आप डाउनलोड कर सकते है , इसके लिए नीचे लिए लिंक पर टच कीजिये जिससे आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा , अगर आपसे कहा जाए तो Yes पर टच करना है जिससे आपको लिस्ट मिल जाएगा ।

Click on this link : PPHT 2021 College list Download : Direct link

Official website of counselling :

काउन्सलिंग की पूरी प्रक्रिया आप अपने फोन से ही कर सकते है , इसके लिए आपको इस वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी जिसके द्वारा आप अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है , यहां जाने के बाद आपको New Registration पर क्लिक करना है ।

Website : Counselling website
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.