Type Here to Get Search Results !

CG PPHT/PET 2021 : द्वितीय चरण की काउन्सलिंग कब से

CG PPHT / PET 2021 : कॉलेज की सीटो पर आबंटन शुरू

B.E. और फार्मेसी की अलॉटमेंट लिस्ट आने के बाद CGDTE का सर्वर  क्रैश हो गया जिसका कारण यह था कि हजारों लोग एक साथ वेबसाइट पर लॉगिन करने का प्रयास कर रहे थे ।

आबंटन क्या होता है : 

जब आपका काउंसलिंग का प्रक्रिया प्रारम्भ होता है , तब आपको कुछ चरणों मे प्रक्रिया पूरी करनी होती है  जो कि इस प्रकार है :

1. Registration 

2. DVC

3. Admission

जब आपका DVC हो जाने के बाद किसी कॉलेज में नाम आता है तो इस प्रक्रिया को आबंटन कहा जाता है ।

अब तक कितनी सीटों पर आबंटन हुआ :

● B.E. के लिए पंजीकृत 4136 अभ्यर्थियों में से 3818 को सीटे आबंटित हुई है और 283 आवेदकों को सीट आबंटित नही हुई है ।

● फार्मेसी में पंजीकृत 5413 में से 4667 आवेदकों को सीटें आबंटित की गई है , और 728 को सीटें आबंटित नही की गई है।

क्या दूसरे चरण की कॉउंसलिंग हो सकती है : 

जैसा कि ऊपर आपको पता चल गया कि अभी फार्मेसी में 728 सीटों पर आबंटन नही हुआ है , इसका यह मतलब है कि इन सीटों पर प्रवेश के लिए दुसरे चरण की काउंसलिंग कराई जाएगी । 

कब से शुरू होगा द्वितीय चरण का काउंसलिंग :

प्रथम चरण की कॉउंसलिंग के लिए CGDTE द्वारा 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया है , 21 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी उसके बाद आपको यह भी बता दिया जाएगा की अगले चरण की कॉउंसलिंग कब से शुरू होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.