Type Here to Get Search Results !

ICAR AIEEA 2021 Result out , ऐसे देखो अपना Score card online

इस ब्लॉग में :

लगभग 1 महीने के लम्बे इंतज़ार के बाद NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ICAR AIEEA 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है , इसका स्कोर कार्ड कैसे देखना है और उस स्कोर कार्ड से आपको क्या आता चलेगा, आगे वेबसाइट ओपन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आपको आगे इन सभी प्रॉब्लम का सॉल्युशन मिल जाएगा ।


Exam details

ICAR AIEEA एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जो कि NTA के द्वारा हर साल कराया जाता है और इसके द्वारा आप B.Sc. Agriculture/Horticulture/Forestry जैसे कृषि संबंधी कोर्सेस में प्रवेश ले सकते है ।


कैसे देखें रिजल्ट/स्कोर कार्ड

इसके लिए आपको ये स्टेप्स करने हैं:

1. आपको सबसे पहले कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करना है और वहां से गूगल ओपन करना है ।
2. गूगल पर लिखना है : NTA ICAR
3. इसके बाद सर्च कर लेना है ।
4. जो पहली वेबसाइट आपके सामने आएगा उसपर चले जाना है ।
5. आपको सामने 3 लिंक दिखाई देंगे : UG-PG-PHD
6. इनमे से आपको जिस भी एग्जाम का रिजल्ट देखना है उसपर टच कर देना है ।
इतने स्टेप्स सही से कर लेने पर आपको Pdf में आपका रिजल्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप अपना रिजल्ट देख सकते है ।


Score card में क्या-क्या देखना है :

डाउनलोड होने के बाद आप अपना स्कोर देखेंगे तो उसमें बहुत सारी जानकारियां जैसे कि आपके नाम , रोल नम्बर , एग्जाम का नाम और बाकी कुछ जानकारियों के साथ आपका रैंक लिखा मिलेगा । वहां से आप देख सकते है कि आपका Overall Rank कितना है । Overall rank से आपको आगे की प्रक्रिया में सहायता मिलेगी ।


आगे क्या प्रोसेस होगा 

रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स के मन मे यह सवाल होता है कि इसके बाद क्या प्रोसेस करना पड़ेगा और जानकारी के अभाव में बहुत स्टूडेंट अपना सीट खो देते है मतलब एडमिशन नही ले पाते । 
रिजल्ट आ जाने के बाद आपको कॉउंसलिंग करना अनिवार्य है अन्यथा आपको कॉलेज में एडमिशन नही मिल पायेगा ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.