Type Here to Get Search Results !

CG PAT/PVPT 2021 : रिजल्ट जारी (28-10-2021) , ऐसे करो चेक

 इस ब्लॉग में :

CG PAT एक स्टेट लेवल एग्जाम है जिसके द्वारा आप कृषि कोर्सेस में प्रवेश ले सकते है । CG PAT 2021 का एग्जाम हो चुका है और इसका रिजल्ट भी ऑफिशल जांरी किया जा चुका है , आगे मैं आपको बताने वाला हूँ कि इसे कैसे चेक करना है ।



एग्जाम के बारे में : 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा दिनाक 26-09-2021 को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट आयोजित कराया गया था , इसके साथ ही CG PVPT यानी कि छत्तीसगढ़ प्री वेटनरी एंड पॉलिटेक्निक का भी एग्जाम कराया गया था । इन एग्जाम का ऑफिशियल नोटिस आ चुका है जिसमे बताया गया है कि इनका रिजल्ट आ चुका है ।

Official Notice : 

दिनांक 28-10-2021 को छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसमे बताया गया कि CG PAT 2021 और CG PVPT 2021 दोनों ही एग्जाम के अंतिम उत्तर , परीक्षा परिणाम और टॉप टेन लिस्ट व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है ।

कैसे चेक करें :

इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने हैं :

1. सबसे पहले व्यापम की वेबसाइट ओपन कर लीजिए । (लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है)

CG VYAPAM OFFICIAL WEBSITE : रिजल्ट देखने के लिए यहां टच करें

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे जाना है जहां आपको Results लिखा हुआ मिल जाएगा ।

3. इस पर टच करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रोल नुंबर लिख देना है ।

4. इसके बाद Submit पर टच करना है ।

5. आपके सामने रिजल्ट आ जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.