CG Vyapam Official Website
Follow Us on Instagram
इस ब्लॉग में :
जैसा कि आप सब जानते हैं की बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लेने के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा हर साल सीजी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बीएससी एग्रीकल्चर और बीएससी हॉर्टिकल्चर में एडमिशन मिलता है इसी से संबंधित कुछ जानकारियां नीचे दी गई हैं :
Download : CG PAT 2022 Question Paper
1. CG PAT College list
छत्तीसगढ़ में एग्रीकल्चर के लिए बहुत सारे कॉलेज उपलब्ध है जिनमें आप सीजी पीएटी का एग्जाम देने के बाद एडमिशन ले सकते हैं अधिकतर स्टूडेंट्स का प्रयास होता है कि उन्हें एग्जाम के बाद गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाए जिसके लिए आपको ना सिर्फ अच्छा रैंक लाना होता है बल्कि आपके कॉलेज का एलॉटमेंट इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने काउंसलिंग का समय प्राथमिकता में गवर्नमेंट कॉलेज का नाम दिया था या फिर प्राइवेट कॉलेज का प्रेफरेंस के लिस्ट को सही तरीके से जमाने के लिए यह आवश्यक है कि आपको छत्तीसगढ़ में उपलब्ध समस्त कॉलेजों की जानकारी हो जिससे आप उन्हें सही क्रम में व्यवस्थित कर अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सके छत्तीसगढ़ में उपस्थित सभी कॉलेजों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर टच करें जिससे एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप सभी कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं :
CG PAT Complete College List download
2. Old Question Paper :
विद्यालय की परीक्षाएं पाास करने के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने केे लिए हर कोर्स का अलग एग्जाम होता है और उस एग्जाम की तैयारी को और बेहतर करने केे लिए आपको उसके पिछले वर्षों के प्रश्नन पत्र को हल करके जरूर रखना चाहिए जिससे आपको पता चले की किस तरह के परीक्षा में किस तरह के प्रश्न आते हैं और उसकी तैयारी के लिए के लिए आपको किस तरह के साधन की आवश्यकता पड़ेगी अगर आप प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के पुराने प्रश्नन पत्र डाउनलोड करनाा चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक पर टच कीजिए जिससे एक नया पेज खुलेगा और वहां से आप पुराने प्रश्न्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
Download : CG PAT 2022 Question Paper
3. Expected Cut Off :
आप सब ने कट ऑफ के बारे में जरूर सुना होगा , जब भी हम किसी एग्जाम को क्लियर करने के बारे में बात करते है , तो उसके लिए हमे उसके पिछले वर्ष का कट ऑफ देखना चाहिए क्योंकि इससे हमें एक अंदाजा लग जाता है कि इस बार कितना कट ऑफ जा सकता है ।
कट ऑफ क्या होता है : किसी एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए जो न्यूनतम अंक किसी छात्र को लाना होता है उसे ही कट ऑफ कहा जाता है , यह अलग अलग केटेगरी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है , यानी कि जनरल कटेगरी, अ.पि.व. , और सामान्य वर्ग जैसे अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग कट ऑफ रखा जाता है। अगर आप अपनी केटेगरी का कट ऑफ पार कर लेते है तो उस कोर्स में आपको एडमिशन मिल जाएगा ।
CG PAT 2021 का Cut off देखने के लिए यहां टच करें ।
CG PAT 2022 का Expected Cut off देखने के लिए यहां टच करें ।
Bhaiya mujhe M.Sc. agriculture karna hai usake liye kaun sa exam dena padega
जवाब देंहटाएंAap CUET ka taiyari kijiye , chhattisgarh me colleges available hain
हटाएं